उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी ऊर्जा जनहित के कामों और समाजवादी पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करने में लगाने को कहा.
विधानसभा में बसपा और प्रतिपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘दस महीने पूरे कर चुकी अखिलेश यादव सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. विकास का कहीं कोई काम नहीं हो रहा, महिला उत्पीड़न सहित हर प्रकार के अपराध बढ़े है और प्रदेश में गुंडों माफियाओं की तूती बोल रही है.’
मौर्य ने दावा किया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 समाप्त होने में महज तीन महीने रह गये है, मगर अधिकांश विभागों के आवंटित बजट राशि का बड़ा भाग अभी तक जारी नहीं किया गया है.
यह कहते हुए कि विभागों के बजट का अब तक बड़ा भाग जारी नहीं किये जाने से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की तैयारी की आशंका लगती है, बसपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इस मामले में गहरायी से जांच करायी जायेगी.
उत्तर प्रदेश विधानमंडल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर कल समाप्त हुए तीन दिवसीय समारोह का उल्लेख करते हुए मौर्य ने कहा कि सत्तारुढ़ दल ने सरकार के पैसे पर आयोजित इस कार्यक्रम को पार्टी का कार्यक्रम बना कर रख दिया.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाजवाद का रास्ता छोड़ दिया है और भारी भरकम दावों और वादों के अलावा इसके पास कुछ बचा नहीं है.
मौर्य ने कहा कि चुनावों में समाजवादी पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे, मगर स्थिति यह है कि आज प्रदेश में लोग ठंडक से मर रहे है और अलाव जलाने तथा गरीबों को कंबल बांटने का काम केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है.