उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने तथा अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र की 20 साल की एक लड़की ने गुरुवार सपा के जिला सचिव विशाल सेठ तथा उसके साथियों वीरेन्द्र मिश्र, सतीश तथा लड्डू के खिलाफ यौन शोषण करने तथा उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया.
उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की का कहना है कि सपा के जिला सचिव ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.