खुद को पाक-साफ बताने वाले और अच्छे आचरण की नसीहत देने वाले नेता निजी जिंदगी में कितना अमर्यादित आचरण करते हैं और महिलाओं के प्रति उनकी क्या राय है, उत्तर प्रदेश की सियासत में यह एक बार फिर सामने आया है. इस बार मामला प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़ा हुआ है.
महिला सभा प्रदेश कार्यकारिणी की पूर्व सदस्य मधु पांडेय ने औरैया के एसपी जिलाध्यक्ष और श्रम प्रवर्तन विभाग के चेयरमैन चौधरी रामबाबू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला नेता की मानें, तो राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त चेयरमैन ने फोन पर उनसे लड़कियों की मांग की थी, जिसमें लड़कियों को 'चूजा' कहकर संबोधित किया गया था.
इस महिला ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मधु पांडेय का आरोप है कि पति की नौकरी लगवाने के चलते वह मजबूर होकर चेयरमैन की बातों को सह रही थीं, लेकिन जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें ही पार्टी से निकाल दिया गया.
मधु का आरोप है कि अक्टूबर 2012 में जब चेयरमैन लखनऊ मीटिंग में गए थे, तो उन्होंने फोन पर उससे 'चूजे ले आने' की आपत्तिजनक मांग की थी. मधु ने इस बातचीत का रिकार्ड अंश भी मीडिया को सुनवाया, जिसमें दद्दा (रामबाबू) मधु से व्यवस्था करने की बात कहते हैं. जवाब में मधु 'हां' कहती हैं तो दद्दा कहते हैं, 'माल खरा है..?'
इतना ही नहीं, जब मधु दद्दा से 'चूजा' का मतलब पूछती हैं तो दद्दा पहले मधु से कहते हैं, 'तुम सब जानती हो' और फिर बोलते हैं कि चूजा माने 19 से 20, 18 से 20 साल तक की. इस पर मधु 'हओ' यानी हां की सहमति देती हैं.
गौरतलब है कि कानपुर में पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बसों से कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर चेयरमैन से मधु पांडेय की तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद मधु को छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था. कुछ समय तक शांत रहने के बाद मधु ने अब चेयरमैन पर आरोप लगाया है, तो वहीं चेयरमैन इसे ही अपनी ढाल बना रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी से निकाले जाने के कारण मधु उनके खिलाफ ऐसे झूठे आरोप लगा रही हैं.
दूसरी ओर, मधु 'चूजे लाने' संबंधी जिस फोन कॉल का हवाला दे रही हैं, उसको लेकर चेयरमैन का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 71 वर्ष है और चूजा लाने को लेकर जो कहा जा रहा है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता. चेयरमैन ने यह भी कहा कि वह अपना पक्ष पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे.