scorecardresearch
 

कफील की रिहाई का अखिलेश ने किया स्वागत, बोले- उम्मीद है आजम खान को भी मिलेगा न्याय

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान लंबे वक्त से जेल में हैं. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपील की है कि आजम खान को भी न्याय मिले. अखिलेश ने डॉ. कफील खान की रिहाई का स्वागत किया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने ट्वीट की ये तस्वीर
अखिलेश यादव ने ट्वीट की ये तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कफील खान की रिहाई पर अखिलेश का ट्वीट
  • उम्मीद है आजम खान को भी मिलेगा न्याय: अखिलेश
  • सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

गोरखपुर के डॉ. कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रिहा कर दिया गया है. अदालत ने कफील खान पर NSA लगाए जाने की निंदा की थी. इस फैसले पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद आजम खान की रिहाई का मुद्दा भी उठा दिया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफपसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुकदमों में फंसाये गए आजम खान को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.

बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं. उनके अलावा बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा भी जेल में हैं. आजम खान पर जमीन कब्जा करने, अवैध निर्माण समेत कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं. यूपी सरकार की ओर से लगातार उनकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है और अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है.

मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को रिहा करने का आदेश दिया. जिसके बाद देर शाम को कफील जेल से बाहर आए. कफील खान पिछले कई महीनों से मथुरा की जेल में बंद थे.

Advertisement

जेल से बाहर आकर कफील खान ने फिर योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 'राजधर्म' करने की बजाय 'बाल हठ' में लिप्त थी. अब यूपी सरकार उनको किसी अन्य मामले में फंसा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement