समाजवादी पार्टी के नेता तोताराम यादव शनिवार को दिए अपने रेप संबंधी विवादित बयान से एक दिन बाद पलट गए हैं. विवाद और आलोचनाओं के बीच तोताराम का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है.
उत्तर प्रदेश प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोऑपरेटिव लिमिटेड (पैक्सफेड) के अध्यक्ष तोताराम यादव ने शनिवार को दिए अपने बयान पर रविवार को कहा, 'बलात्कार कहां होता है. यह यूपी में तो होता नहीं, मैंने कोई बयान नहीं दिया है.'
गौरतलब है कि शनिवार को मैनपुरी जिला कारागार का निरीक्षण करने के बाद तोताराम ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा था, 'बलात्कार क्या होता है. बलात्कार जैसा कुछ नहीं होता है. बलात्कार लड़का-लड़की की आपसी सहमति से होता है.' यही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा था कि रेप दो तरह के होते हैं. एक जिनमें जबरदस्ती की जाती है और दूसरा वह जिसमें लड़का-लड़की की आपसी सहमति होती है.
सपा ने बयान जारी कर की निंदा
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने तोताराम के बयान पर सख्त रुख अपनाने का संकेत देते हुए शनिवार को ही एक बयान जारी कर कहा, 'हम ऐसी टिप्पणी की निंदा करते हैं. पार्टी की सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं. महिला उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन 1090 सेवा शुरू की है. पार्टी इस संबंध में कठोर कार्रवाई करेगी.'