scorecardresearch
 

आजम खान को हार्ट की दिक्कत, लगाने पड़े दो स्टेंट, दिल्ली के गंगाराम में एडमिट

समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को कल (मंगलवार) को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया. हालांकि रूटीन जांच के दौरान उनको हार्ट की प्रॉब्लम का पता लगा, जिसके बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया है. फिलहाल आजम खान का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
हॉस्पिटल में एडमिट आजम खान (फाइल फोटो)
हॉस्पिटल में एडमिट आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को कल (मंगलवार) को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया, लेकिन रेगुलर चेकअप के दौरान पाया गया कि उनके हार्ट की दिक्कत है. गंगाराम में उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.

Advertisement

गंगाराम हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सोमवार शाम को रूटीन चेकअप के लिए एडमिट कराया गया था. रूटीन चेकअप के दौरान ही उन्हें हार्ट की दिक्कत का पता लगा. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल के सीपीयू में एडमिट कर लिया गया. यहीं पर उनको दो स्टंट लगाया गया. यहीं पर उनका इलाज चल रहा है.

इससे पहले आजम खान  3 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां टेस्ट में उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें ICU में भर्ती किया था. उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. 9 अगस्त को रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था.

मेदांता अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक खन्ना ने बताया था कि आजम खान को जो सांस लेने की तकलीफ हो रही थी, उसमें सुधार हुआ है. साथ ही फेफड़ों में इन्फेक्शन में भी सुधार देखा गया है और रिपोर्ट भी नॉर्मल आई, जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उनकी स्थिति और स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है.

Advertisement

गौरतलब है कि आजम खान को करीब 27 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी. जेल में रहते हुए भी वह दो बार गंभीर बीमार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में वह कोरोना की चपेट में भी आ गए थे.

 

Advertisement
Advertisement