समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लाया जा सकता है. आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उनपर पचास से ज़्यादा मुकदमों दर्ज हैं जिसकी वजह से वह जेल में हैं. हाल ही में आजम खां की कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
जेलर आर एस यादव के मुताबिक गुरुवार को आजम की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी RTPCR जांच कराई गई थी जो शुक्रवार की रात पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से आजम खान को सर्दी जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से उनका कोविड टेस्ट करवाया गया और वह संक्रमित पाए गए.
13 अन्य कैदी भी संक्रमित
सेहत बिगड़ने के वजह से आजम ने रोज भी नहीं रखा है. वह कुछ दिन पहले रोजे पर चल रहे थे लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के चलते उन्होंने ने रोजा रखना बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि सीतापुर जेल में ही बंद आजम के बेटे अब्दुल्ला की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन आजम के साथ जेल में बंद 13 और कैदी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं.बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 303 लोगों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा लखनऊ में 24 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 301833 हो गई है.