scorecardresearch
 

ढाई महीने बाद आजम खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, पत्नी बोलीं- वो ठीक नहीं, जेल क्यों भेज रहे?

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को 1 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब ढाई महीने तक चले इलाज के बाद मंगलवार को दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. अब दोनों को फिर से सीतापुर जेल ले जाया जाएगा.

Advertisement
X
आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. (फाइल फोटो)
आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव आए थे आजम खान
  • 1 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए
  • अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल जाएंगे आजम

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) को ढाई महीने बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 30 अप्रैल को आजम खान की कोविड रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद 1 मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब ढाई महीने चले इलाज के बाद मंगलवार को आजम खान को छुट्टी मिल गई.

Advertisement

अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आजम खान और उनके बेटे दोनों अब स्वस्थ हैं. लेकिन आजम की पत्नी का कहना है कि वो अभी ठीक नहीं हैं, तो उन्हें जेल क्यों भेजा जा रहा है.

आजम खान लखनऊ की सीतापुर जेल में बंद थे. अप्रैल के आखिर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. कोरोना (Corona) की जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालत बिगड़ी तो उन्हें और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

मेदांता अस्पताल ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आजम खान और उनके बेटे को 1 मई को भर्ती कराया गया था, जिन्हें 13 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है. और अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. अस्पताल से ठीक होने के बाद आजम खान और उनके बेटे को दोबारा सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- अपनी दोनाली बंदूक बेच सकेंगे आजम खान, रामपुर जिला प्रशासन ने दी अनुमति

पत्नी बोली- आजम खान अभी ठीक नहीं

आजम खान की पत्नी और रामपुर की विधायक डॉ. ताजीन फातिमा (Tanzeen Fatima) कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी आजम खान पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें जेल ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके पीछे क्या वजह है और सरकार की क्या नियत है? वो नहीं समझ पा रही हैं.

उन्होंने कहा वो अभी स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें कोविड से जुड़े बहुत से कॉम्प्लिकेशन हैं. मैं नहीं जानती किन परिस्थितियों में और किन कारणों से उन्हें जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. क्या साजिश है. क्या कारण है. मैं नहीं जानती कि बीमार इंसान को किन कारणों से अस्पताल से जेल शिफ्ट किया जा रहा है?

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम

आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है और वे जेल से बाहर हैं.

आजम के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता संग जेल में ही बंद हैं. एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. दोनों अभी अपनी जमानत का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement