scorecardresearch
 

आजम खान के समधी पर बड़ा एक्शन, रामपुर में होटल को किया गया सीज

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के समधी पर रामपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने रामपुर से सांसद आजम खान के समधी के द प्लाजा होटल को सीज कर दिया है.

Advertisement
X
सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो)
सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो)

Advertisement

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के समधी पर रामपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिल प्रशासन ने रामपुर से सांसद आजम खान के समधी के 'द प्लाजा' होटल को सीज कर दिया है. रामपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि होटल की इमारत को होटल के मानचित्र के विपरीत बनाई गई है. इसी को लेकर आज आरडीए ने कार्रवाई की है.

बीते कुछ दिन आजम खान के लिए ठीक नहीं रहे हैं. इससे पहले उनपर बीजेपी नेता जय प्रदा पर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी.  आजम खान ने जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने आपत्ति भी जताई थी.

आजम खान ने अभिनेत्री जायरा वसीम के धार्मिक कारणों से फिल्म जगत से अलग होने के समर्थन के साथ मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन के बयान का समर्थन किया था. सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्रियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो लोग नाचते-गाने के पेशे में हैं, उन्हें तवायफ कहा जाता है.

Advertisement

सपा सांसद आजम खान ने एसटी हसन के इस बयान का समर्थन किया थआ और किसी का नाम लिए बगैर कहा था मैं, लफ्ज खास तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोग जान रहे हैं कि यह लफ्ज कहां जाकर लग रहा है. जिस समाज में इस लफ्ज को सम्मानजनक मान लिया जाएगा, क्या वह समाज तरक्की करेगा?

Advertisement
Advertisement