scorecardresearch
 

गौतमबुद्धनगरः गठबंधन में दरार, सपा नेता ने मांगे महेश शर्मा के लिए वोट

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में गुर्जर बिरादरी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में विजेंद्र भाटी ने भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा को खुला समर्थन देते हुए अपने समर्थकों से खुलकर अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें और उन्हें वोट दें.

Advertisement
X
(तस्वीर ट्विटर)
(तस्वीर ट्विटर)

Advertisement

यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव अपील कर रहे हैं कि वोट बंटने मत देना. बसपा सुप्रीमो मायावती भी कह रही हैं कि वोट का बंटवारा न होने पाए. लेकिन गौतमबुद्धनगर में हालात दूसरे हैं. यहां सपा एमएलसी के भाई और सपा के कद्दावर नेता ने बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की है. माना जा रहा है कि यहां सपा और बसपा के कार्यकर्ता साथ आने को तैयार नहीं हैं. इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव नोएडा नहीं आ सके. मायावती आईं भी तो वह सपा कार्यकर्ताओं को लुभा नहीं पाईं.

चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विजेंद्र भाटी ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा को समर्थन देकर अपेन समर्थकों से भाजपा नेता के पक्ष में मतदान करने और उनका प्रचार करने की अपील की.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में गुर्जर बिरादरी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में विजेंद्र भाटी ने भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा को खुला समर्थन देते हुए अपने समर्थकों से खुलकर अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें और उन्हें वोट दें.

विजेंद्र भाटी सपा के विधान पार्षद नरेंद्र भाटी के छोटे भाई हैं. भाटी इससे पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और जेवर विधानसभा से सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

ऐसा होता रहा है कि टिकट बंटवारे के बाद आम तौर पर आमतौर पर अपनी मौजूदा राजनीतिक पार्टियों से नाराज नेता दूसरी पार्टियों में अपनी जगह तलाशने लगते हैं. ऐसे में वे अपने पार्टी से इस्तीफा भी दे देते हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता में रहते हुए ही बीजेपी के पक्ष में वोट करने की मतदाताओं से अपील को अलग तरीके से देखा जा रहा है.

दादरी के तिलपता में जनसभा को सम्बोधित किया| सुरक्षित, सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण के लिए फिर एक बार मोदी सरकार को चुनने का आवाहन किया| pic.twitter.com/MZ7cloBekl

जनपद गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर में नरेंद्र भाटी और विजेंद्र भाटी की गुर्जर बिरादरी में खासी पकड़ है. विजेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र भाटी सिकंदराबाद से विधायक भी रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भी उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में मानद मंत्री भी बनाया गया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement