scorecardresearch
 

सपा नेता समेत 5 लोगों पर गैंगरेप का केस

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कुसुंभी गांव में मंगलवार रात एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कुसुंभी गांव में मंगलवार रात एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

इस मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. यह जानकारी पुलिस ने दी. यहां गांव जिले के असोथर थाना के अंतर्गत स्थित है. थानाध्यक्ष शरीफ खान ने बताया, "कुसुंभी गांव की एक दलित महिला की शिकायत पर गांव के ही सपा नेता वीरेन्द्र सिंह चौहान, उनके तीन सगे भाइयों पिंटू शुक्ला, ननका शुक्ला व चुनका शुक्ला सहित सहदेव यादव के खिलाफ बुधवार को मार-पीट व सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है."

पुलिस ने बताया कि महिला के अनुसार घटना के दौरान मंगलवार रात नौ बजे वह खेत में शौच करने गई थी. थानाध्यक्ष ने हालांकि, किसी के गिरफ्तार न होने की बात कही है.

वहीं पुलिस अधीक्षक शिवसागर सिंह ने बताया कि पहली नजर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, इसलिए जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी थरियांव वंदना सिंह को सौंपी गई है और जांच बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement