scorecardresearch
 

मूर्ति के सामने रोने वाले SP नेता बोले- BJP बताए वो गांधी या गोडसे की समर्थक

उत्तर प्रदेश के संभल में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नौटंकीबाज करार दिया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है. वह गांधी की मूर्ति पर धूल देखकर दुखी हो गए थे.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान (ANI)
समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान (ANI)

Advertisement

  • गांधी जयंती पर प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए थे SP नेता
  • सपा नेता फिरोज खान बोले-बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी

उत्तर प्रदेश के संभल में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नौटंकीबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है.

सपा नेता फिरोज खान ने कहा, 'महात्मा गांधी की प्रतिमा पर धूल देकर मैं दुखी हो गया था. दिखावे से लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. बीजेपी को यह साफ करना होगा कि वो गोडसे का समर्थन करती है या गांधी की.'

क्यों रोए सपा नेता?

संभल से समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित तो किए ही. हालांकि इस दौरान वो इतने भावुक हो गए कि बापू-बापू करते हुए प्रतिमा के पास फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि हमें अनाथ कर बापू कहां चले गए. इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए.

Advertisement

गांधी जयंती के दिन यह पूरा वाकया चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का है जहां सपा जिला अध्यक्ष फिरोज खान बापू को श्रद्धांजलि देने आए थे, लेकिन जल्द ही भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े. सपा के दोनों कार्यकर्ता लगातार भींगी हुई आंखों पर रुमाल फेरते रहे. इस दौरान साथी कार्यकर्ता पीठ का हाथ फेरकर दिलासा दिला रहे थे. करीब एक मिनट के अंदर दिल को छू लेने वाला विलाप खत्म हो गया.

इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एक ठेले का इंतजाम किया. फिर गांधी की प्रतिमा की सफाई का काम शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement