उत्तर प्रदेश के संभल में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नौटंकीबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है.
सपा नेता फिरोज खान ने कहा, 'महात्मा गांधी की प्रतिमा पर धूल देकर मैं दुखी हो गया था. दिखावे से लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. बीजेपी को यह साफ करना होगा कि वो गोडसे का समर्थन करती है या गांधी की.'
SP leader Firoz Khan: The other name of BJP is 'nautanki'. I was disheartened to see Gandhi ji's statue in dust. People can't be fooled with show-off. They need to clarify whether they are in support of Godse or Gandhi. https://t.co/aYd6X1HxbM pic.twitter.com/btRmOW32g0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2019
क्यों रोए सपा नेता?
संभल से समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित तो किए ही. हालांकि इस दौरान वो इतने भावुक हो गए कि बापू-बापू करते हुए प्रतिमा के पास फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि हमें अनाथ कर बापू कहां चले गए. इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए.
गांधी जयंती के दिन यह पूरा वाकया चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का है जहां सपा जिला अध्यक्ष फिरोज खान बापू को श्रद्धांजलि देने आए थे, लेकिन जल्द ही भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े. सपा के दोनों कार्यकर्ता लगातार भींगी हुई आंखों पर रुमाल फेरते रहे. इस दौरान साथी कार्यकर्ता पीठ का हाथ फेरकर दिलासा दिला रहे थे. करीब एक मिनट के अंदर दिल को छू लेने वाला विलाप खत्म हो गया.Sambhal: SP leader Firoz Khan cleaned statue of Mahatma Gandhi on Gandhi Jayanti. He was seen weeping before the statue. pic.twitter.com/RXhUtziMHI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2019
इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एक ठेले का इंतजाम किया. फिर गांधी की प्रतिमा की सफाई का काम शुरू हुआ.