scorecardresearch
 

विपक्षी नेताओं के दिमाग हैं खराब, करवाना चाहते हैं मुजफ्फरनगर में दंगा, बोली सपा

समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगरा में हो रही बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में अब पूरी तरह से शांति है.  यादव ने कहा कि विपक्षी नेताओं के जब तक दिमाग ठीक नहीं हो जाते, तब तक उन्हें मुजफ्फरनगर इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

Advertisement
X
सपा नेता रामगोपाल यादव
सपा नेता रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगरा में हो रही बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में अब पूरी तरह से शांति है. यादव ने कहा कि विपक्षी नेताओं के जब तक दिमाग ठीक नहीं हो जाते, तब तक उन्हें मुजफ्फरनगर इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

Advertisement

रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के बयान को दोहराते हुए कहा कि इलाके में सांप्रदायिक दंगे नहीं हो रहे थे, बल्कि दो समुदायों के बीच तनाव था. उनके मुताबिक ये मसला जाटों और मुसलमानों के बीच का है. पार्टी के लोगों ने हर गांव में इस समुदाय के लोगों को साथ बिठाकर एक कमेटी बना दी है, ताकि भाईचारा कायम रहे. अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

विपक्षी दलों के आरोपों पर रामगोपाल यादव बोले कि दूसरे राजनैतिक दलों की अगर नीयत ठीक होती तो आज ये नौबत ही नहीं आती. उन्होंने कहा कि जो हिंसा करवाने वाले लोग हैं, जो इसकी मंशा रखने वाले हैं. उन्हें तब तक जाने नहीं दिया जा सकता, जब तक ये तय न हो जाए कि इनके दिमाग ठीक हैं.

कांग्रेस के साथ कोई गठजोड़ नहीं

Advertisement

कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के चुनावी गठजोड़ से इनकार करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि हम लगातार कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे हुए, जिनमें सपा का इतना तीखा विरोध हुआ कि संसद के एक सदन से तो विधेयक पारित हो गया, मगर दूसरी जगह नहीं हो पाया.

मिड डे मील पर केंद्र का जबरन डंडा

राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के लिए क्या कर रही है, इस सवाल के जवाब में रामगोपाल बोले कि देखिए ऐसा है कि एक स्थिति खराब हो जाती है, तो लोग विकल्प तैयार कर लेते हैं. सरकार कोशिश करती है, मगर मिड डे मील बंटने के बाद प्राइमरी स्कूल में बच्चे मिलते ही नहीं हैं. वे सुबह अपना बर्तन लेकर घर से आते हैं. जब उन्हें खिचड़ी-दलिया मिल जाता है, तो सब अपने घर चले जाते हैं. फिर स्कूल में बस टीचर बचते हैं. यादव बोले कि मिड डे मील ने स्थिति खराब कर दी है. इसे लागू न करें तो केंद्र सरकार का डंडा है. करें तो ये दिक्कत है.

Advertisement
Advertisement