scorecardresearch
 

यूपी में 'गुंडाराज', समाजवादी पार्टी के विधायक मदन गोपाल पर लगा रेप का आरोप

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अखिलेश सरकार का दामन दागदार हो गया है. समाजवादी पार्टी के एक विधायक मदन गोपाल पर रेप का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश के बाद विधायक साहब के खिलाफ रेप का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
विधायक मदन गोपाल
विधायक मदन गोपाल

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अखिलेश सरकार का दामन दागदार हो गया है. समाजवादी पार्टी के एक विधायक मदन गोपाल पर रेप का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश के बाद विधायक साहब के खिलाफ रेप का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

अखिलेश सरकार में दबंगों का बोलबाला है. अब सरकार में दंबग होंगे तो दाग भी लगेगा ही. इस बार यूपी सरकार के दामन पर लगा है, रेप का बदनुमा दाग, और दाग की वजह बने हैं फतेहपुर जिले की जहानाबाद सीट के सपा विधायक मदन गोपाल वर्मा.

विधायक मदन गोपाल के ऊपर एक महिला से गैंगरेप और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़ित महिला के मुताबिक विधायक मदन गोपाल और उनके समर्थकों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी बेटी को भी बेइज्जत किया. इंसाफ की तलाश में जब महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गई तो सत्ता की ताकत के सामने कानून बौना साबित हो गया.

पुलिस ने महिला की कोई मदद नहीं की, आखिरकार महिला को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, तब जाकर पुलिस ने विधायक और उनके 24 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी विधायक मदनगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित को इंसाफ की आस जगी है. पीड़ित महिला के मुताबिक गैंगरेप से कुछ दिनों पहले भी विधायक ने उसके साथ मारपीट की थी. महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी भी विधायक को लेकर नरम रुख अपना रखा है.

Advertisement
Advertisement