UP News: योगी सरकार 2.0 बनने के बाद 'बाबा का बुलडोजर' फुल स्पीड में है. शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के दो चाचाओं के अवैध निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर चला है.
विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने रामडा रोड पर मौजूद शत्रु संपत्ति जमीन से प्लॉट काटकर बेचे थे जिन पर खड़े 3 अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करावा दिया. वहीं, पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा देने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है.
प्रशासन ने एक प्लॉट की छानबीन की तो वो प्लॉट सोदी नाम की एक महिला और उसके बेटों के नाम सरवर हसन की तरफ बैनामा किए हुए मिले. इसके अलावा प्रशासन पुराने बाईपास रोड पर मौजूद एमएलए नाहिद हसन के पुराने राइस सैलर के पास बुलडोजर लेकर पहुंचा. तो यहां पर उनके दूसरे चाचा अरशद हसन और एक अन्य रिश्तेदार के नाम से कृषि भूमि मिली. जिस पर बिना परमिशन के अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी. प्रशासन ने उस कॉलोनी को डीमारकेशन को ध्वस्त करा दिया है.
नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने बताया कि रामडा रोड पर पूर्व में हल्का लेखपाल की ओर से मामला संज्ञान में लाया गया था. यहां पर करीब 15-16 बीघा शत्रु संपत्ति राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने घर बना लिए हैं. उनको नोटिस भेजे जाएंगे. अर्द्ध-निर्मित मकान और प्लाटों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया है.
उन्होंने कहा कि 1993 के करीब कुछ भू-माफिया ने बैनामे लोगों के नाम कर दिए थे. 2009 में खतौनी पर आदेश आ गए थे कि यह शत्रु संपत्ति है. जिन भू-माफिया ने लोगों को प्लॉट बेचे हैं. जांच कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा अवैध रूप से काटी गई एक कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलवाया गया है. इस दौरान एसडीम संदीप कुमार, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी अनिल, अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा और राजस्व विभाग की टीम के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान मौजूद रहे.
बता दें कि कैराना में पुलिस प्रशासन दबंग भू-माफिया की अवैध संपत्तियों और उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा रहा है. मंगलवार को भूरा रोड स्थित कृषि मंडी उत्पादन समिति के सामने एमएलए नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन के कब्जे से करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया था.