scorecardresearch
 

IT Raid in UP: हाथरस में फैक्ट्री, मुंबई-कानपुर में दफ्तर... 18 कंपनियों से जुड़े हैं पंपी जैन, जिन पर हुई IT रेड

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी कन्नौज, कानपुर, हाथरस, नोएडा के अलावा मुंबई और गुजरात में भी की जा रही है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर रेड
  • सुबह-सुबह पहुंची आयकर की टीम

MLC Pushpraj Jain IT Raid: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी कन्नौज, कानपुर, हाथरस, नोएडा के अलावा मुंबई और गुजरात में भी की जा रही है.

Advertisement

हाथरस में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की इत्र फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. दो गाड़ियों में आधा दर्जन आयकर विभाग के अधिकारी सुबह-सुबह सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे. पंपी जैन की कोठी और फैक्ट्री हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकतरा रोड पर है.

इसके अलावा कानपुर के प्रगट अरोमा कॉम्प्लैक्स में इत्र कारोबारी पंपी जैन के दफ्तर पर आयकर विभाग के अफसर मौजूद हैं. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन की कम्पनी प्रगति एरोमा का रिजनल दफ्तर मुंबई में है, वहां पर भी छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि मुम्बई दफ्तर से दुबई, अबू धाबी समेत कई देशों में इत्र का इंपोर्ट किया जाता है.

पंपी के सभी करते हैं इत्र का कारोबार

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के चार भाई हैं. सवाई लाल जैन उनके पिता थे. अतुल जैन और पुष्पराज जैन परफ्यूम के बिजनेस को कन्नौज और कानपुर में देखते हैं, जबकि प्रभात जैन और पंकज जैन दोनों मुंबई में रहते हैं और मुंबई दफ्तर से व्यवसाय देखते हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी करीब 18 फर्मों या कंपनियों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

पुष्पराज जैन उर्फ पंपी प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स पी लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं. 1989 में अतुलकुमार सवाईलाल जैन, प्रभातचंद्र सवाईलाल जैन, पंकज सवाईलाल जैन और पुष्पराज सवाईलाल जैन को फर्म के निदेशक के रूप में शामिल किया गया था. इस कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर मुंबई में है.

इसके अलावा पुष्पराज जैन उर्फ पंपी 12 और कंपनियों के निदेशक, 5 कंपनियों में पार्टनर रह चुके हैं. आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह-सुबह पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के सभी ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी अभी भी जारी है. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर हुई थी छापेमारी

इससे पहले कन्नौज के ही रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर डीजीजीआई अहमदाबाद ने छापेमारी की थी. इस दौरान 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. बीजेपी ने पीयूष जैन का कनेक्शन सपा से जोड़ दिया था, जिस पर सपा ने कहा था कि पंपी जैन के चक्कर में बीजेपी ने अपने ही आदमी पर रेड डलवा दी थी.

पीयूष जैन से संबंध पर क्या बोले थे पंपी जैन

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी का नाम जब पीयूष जैन से जोड़ा गया तो उन्होंने (पंपी) ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा था कि पीयूष जैन से मेरे कोई लेना देना नहीं है, जैन मेरे नाम के आगे लगा और जैन उसके आगे, कन्नौज में इत्र का काम होता है, सपा के लिए मैंने ही इत्र लॉन्च किया था और उससे पहले भी दो दफा कर चुका हूं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement