उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में कैसरगंज सीट से पार्टी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह अखिलेश सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को मैदान में उतारने की घोषणा की है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बृजभूषण शरण सिंह ने पार्टी के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जतायी थी. राजनीतिक हलकों में सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चा है. वह पहले गोण्डा सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं.