scorecardresearch
 

मुलायम के 75वें जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने लूट लिया केक

मुलायम सिंह यादव का 75वां जन्मदिन मनाने के लिए लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में जुटे सैंकडो़ं सपा कार्यकर्ताओं को जब केक खाने का मौका मिला, तो वे सब मिलकर एक-साथ केक पर टूट पड़े. केक पाने के लिए उन्‍होंने आपस में छीना-झपटी भी शुरू कर दी. जिसके हाथ में जितना केक का टुकड़ा लगा, उसे लेकर खाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव का 75वां जन्मदिन मनाने के लिए लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में जुटे सैंकडो़ं सपा कार्यकर्ताओं को जब केक खाने का मौका मिला, तो वे सब मिलकर एक-साथ केक पर टूट पड़े. केक पाने के लिए उन्‍होंने आपस में छीना-झपटी भी शुरू कर दी. जिसके हाथ में जितना केक का टुकड़ा लगा, उसे लेकर खाना शुरू कर दिया.

Advertisement

 करीब दो घंटे तक शालीनता और सभ्यता से बैठे सपा के कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब उनके सामने 75 पाउंड का केक आया. मंच से उतरकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे मुलायम सिंह यादव से लोहियावाहिनी के सदस्यों ने केक काटने का अनुरोध किया.

 मगर बेकाबू होते कार्यकर्ताओं को देख मुलायम सिंह ने किसी तरह केक को अपने हाथों से ही काटा. फिर क्या था, जैसे ही नेता जी ने केक काटा, सपा कार्यकर्ता टूट पड़े केक पर. केक को जमीन पर गिराकर, महज एक सेकेण्ड के भीतर केक साफ़ हो गया. जिसके हाथ में जितना केक आया ले भागा.

Advertisement
Advertisement