मुलायम सिंह यादव का 75वां जन्मदिन मनाने के लिए लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में जुटे सैंकडो़ं सपा कार्यकर्ताओं को जब केक खाने का मौका मिला, तो वे सब मिलकर एक-साथ केक पर टूट पड़े. केक पाने के लिए उन्होंने आपस में छीना-झपटी भी शुरू कर दी. जिसके हाथ में जितना केक का टुकड़ा लगा, उसे लेकर खाना शुरू कर दिया.
करीब दो घंटे तक शालीनता और सभ्यता से बैठे सपा के कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब उनके सामने 75 पाउंड का केक आया. मंच से उतरकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे मुलायम सिंह यादव से लोहियावाहिनी के सदस्यों ने केक काटने का अनुरोध किया.
मगर बेकाबू होते कार्यकर्ताओं को देख मुलायम सिंह ने किसी तरह केक को अपने हाथों से ही काटा. फिर क्या था, जैसे ही नेता जी ने केक काटा, सपा कार्यकर्ता टूट पड़े केक पर. केक को जमीन पर गिराकर, महज एक सेकेण्ड के भीतर केक साफ़ हो गया. जिसके हाथ में जितना केक आया ले भागा.