उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रहे हंगामे के बीच वो बाहरी शख्स अब सीएम के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के निशाने पर भी आ गया है. 3 दिन पहले सीएम ने कहा था कि पार्टी में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसके बाद अब वो बाहरी शख्स निशाने पर हैं.
वाराणसी में फूंका गया तीसरे शख्स का पुतला
वाराणसी में भी समाजवादी युवाजन सभा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी की. इन युवा नेताओं ने अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाहरी लोगों का पुतला फूंका और कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करें.
लखनऊ में अमर सिंह का पुतला फूंका गया
बाहरी शख्स यानी अमर सिंह का विरोध लखनऊ में भी देखने को मिला, यहां पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अखिलेश के समर्थक अमर सिंह के पोस्टर पर जूते मारते हुए नजर आए. इस दौरान कार्यकर्ता अमर सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे और अमर को बाहरी बताते हुए सारे विवाद की जड़ बता रहे थे.
आजम खान ने भी साधा था निशाना
आजम खान ने 2 दिन पहले अमर सिंह का बिना नाम लिए हुए कहा था कि सीएम ने अपने बयान के दौरान किसी का नाम नहीं लिया था तो चोर क्यों परेशान है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है और इसलिए चोर खुद से बोल पड़ा. आजम ने कहा था कि उनको ये अंदेशा बहुत पहले से था कि इसलिए उन्होंने भरपूर मुखालफत की थी.