ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में सवार 5 लोगों में से 2 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए हैं.
हादसा इतना जबरजस्त था कि टक्कर के बाद कार के परखरच्चे उड़ गए हैं और कार में सवार लोग कार मे फंस गए, जिन्हें कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से काटकर बाहर निकाला गया.
हालांकि इस दुर्घटना में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन तीन घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए आईसीयू में इलाज चल रहा है.
स्विफ्ट डिजायर कार की हालत बता रही है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी और हादसा कितना जबरजस्त है.
इस घटना के तुरंत बाद ही लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई और लोग फंसी हुई सवारियों को निकालने में लग गए. 4 लोगों को तो तुरंत निकाल कर पास के अस्पताल पंहुचा दिया गया, लेकिन एक आदमी गाड़ी में फंसा रह गया घंटो मशक्कत के बाद उस आदमी को कटर मशीन और लोगों की मदद से निकला गया.
हालांकि दुर्घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचने में देर हुई. इस पर लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि यदि पुलिस समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाती तो संभवत: दो लोगों की जान नहीं जाती.
कटर मशीन के इंतजाम में हुई देरी के कारण दो लोगों को नहीं बचाया जा सका.
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में 5 लोग लाए गए थे, जिनमें अमर और राजेश की मौत हो गई और घायलों में कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार की हालत गंभीर बनी हुए है.
ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिए हैं और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.