नोएडा थाना सेक्टर- 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड पर एक होंडा सिटी कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि कार चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी से निकल कर अपने आप को बचा लिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि आग उस वक्त लगी जब ड्राइवर कार को मेकेनिक से ठीक कराने के लिए ले जा रहा था. इस दौरान कार इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटिड रोड पर पहुंची, तभी कार में भयानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार को आग ने पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.
वहीं, वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी.
जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से सेक्टर-61 से सेक्टर-18 की ओर आ रही थी, तभी अचानक कार में आग लगी और कार आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेज थी कि कार में बैठा ड्राइवर बड़ी मुश्किल से बाहर निकला.