scorecardresearch
 

गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक पलटा, महिलाओं और बच्चों समेत 17 घायल

जालौन के कुसमिलया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में पलट गया. ट्रक में 20 से 30 लोग सवार थे. ये लोग मजदूरी करके वापस लौट रहे थे. हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 17 मजदूर घायल हो गए. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

Advertisement
X
11 लोगों की हालत गंभीर.
11 लोगों की हालत गंभीर.

उत्तर प्रदेश के जालौन में मजदूरी करके लौट रहे मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को बेहतर इलाज के लिए झांसी और उरई रेफर कर दिया है.

Advertisement

मामला डकोर थाना क्षेत्र के कुसमिलया गांव के पास का है. जानकारी के मुताबिक, मजदूर लोडर गाड़ी में सवार होकर ग्राम मगरेच्छा में मूंगफली तोड़ने के लिए गए थे. मजदूरी करके सभी ट्रक में सवार होकर वापस जा रहे थे. तभी रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गया.

लोडर के खाई में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने Ambulance से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.  घायलों में  8  महिला मजदूर,  5 पुरुष और 4 बच्चों का शामिल हैं. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 10 घायलों को उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जबकि एक मजदूर की हालत बेहद गम्भीर होने के कारण झांसी रेफर किया गया है. अन्य घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisement

घायल महिला मजदूर कामिनी ने बताया की वह मोहम्मदाबाद से मगरेच्छा मूंगफली तोड़ने गई थी. जिस ट्रक से वह लौट रही थी उसमें 20 से 30 लोग सवार थे. रास्ते में सामने एक गाय आ गई. ट्रक की रफ्तार भी काफी तेज थी, जिससे कि गाय को बचाने के चक्कर लोडर पलट गया और सब लोग घायल हो गए.

वहीं, इस घटना पर सीओ सदर गिरजाशंकर ने बताया कि हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. वहीं, मामला दर्ज करके घायलों से पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement