मुंबई से गोरखपुर के लिए चले स्पाइसजेट विमान 737 SG-385 को वापस मुंबई ही लैंड करवाना पड़ गया. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही विमान के बाहरी विंडशील्ड पर क्रैक दिखाई पड़े जिसके तुरंत बाद फ्लाइट को वापस मुंबई लैंड करवाने का फैसला हुआ. उस समय फ्लाइट में कितने यात्री मौजूद थे, ये अभी स्पष्ट नहीं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुंबई से विमान ने सही टेक ऑफ कर लिया था. लेकिन बीच उड़ान के दौरान बाहरी विंडशील्ड पर क्रैक नजर आए. उसके बाद ATC को जानकारी दी गई और विमान को वापस मुंबई लैंड करवाने का निर्णय हुआ. ये एक सामान्य लैंडिंग थी, कोई इमरजेंसी वाली स्थिति पैदा नहीं हुई थी.
अब किन कारणों की वजह से विंडशील्ड पर क्रैक आए, कोई तकनीकी खराबी रही या फिर कोई दूसरी वजह, अभी तक एयरलाइन ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने सिर्फ घटना की जानकारी दी है, ये भी बताया गया है कि वापस मुंबई लैंड करने का फैसला PIC ने लिया था.
वैसे स्पाइसजेट पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में चल रहा है. 25 मई को जब स्पाइसजेट के आईटी सिस्टम पर रैनसमवेयर का अटैक हुआ था, उस वजह से हवाई जहाज के ऑपरेशन में दिक्कतें आई थीं और यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रात भी गुजारनी पड़ गई थी. ऐसे में तभी से गलत कारणों से स्पाइसजेट चर्चा में चल रहा था. अब इस विंडशील्ड वाली घटना ने एक बार फिर स्पाइसजेट को सुर्खियों में ला दिया है. यात्रियों को अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता उठने लगी है.