धार्मिक नगरी वाराणसी में पुल पर मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा राजघाट पुल पर हुआ. जय गुरुदेव के भक्त समागम के लिए जमा थे और राजघाट पुल पर भीड़ के कारण ये हादसा हुआ. मरने वालों में 20 महिलाएं 4 पुरुष हैं.
रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना था. इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे. शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था. इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया. इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई.
खुद को बचाने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. सीएम अखिलेश ने कमिश्नर स्तर की जांच के आदेश दे दिए हैं. वाराणसी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 2508464 जारी किया है. यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. पुलिस फोर्स पर्याप्त संख्या में नहीं थी. लापरवाही के चलते एसपी सिटी सुधाकर यादव, एसपी ट्रैफिक कमल किशोर, सीओ कोतवाली, एसओ रामनगर अनिल कुमार सिंह और चंदौली जनपद के मुगलसराय थाने के कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है.
घटना की होगी जांच
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने लखनउ में बताया कि राजघाट पुल काफी संकरा है और गर्मी और घुटन की वजह से पुल पर एक व्यक्ति की मौत के बाद भगदड़ मची थी, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बाबा जयगुरुदेव संस्थान ने जितनी भीड़ का अनुमान लगाकर आयोजन की अनुमति ली थी, उससे कई गुना ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई थी. हम घटना की जांच कर रहे हैं. गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए यूपी सरकार ने 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
पीएम ने दिया मदद का भरोसा
वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत ने कहा कि पुल पर भीड़ ज्यादा होने पर हादसा हुआ. 3000 लोगों की अनुमति थी, जबकि ज्यादा लोग पहुंचे थे. रास्ता भी बेहद सकरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने घायलों के लिए प्रार्थना भी की है. पीएम ने संबंधित अधिकारियों से भी बात की है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
Deeply saddened by the loss of lives in the stampede in Varanasi. Condolences to the bereaved families. Prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर हैरानी और दुखी जताया साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताते हुए जानकारी दी कि उन्होंने वाराणसी के कमिश्नर से बात कर हालात की जानकारी ली और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
लालू ने जताया दुख
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भगदड़ में 24 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.