उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर में रविवार को सेना की भर्ती रैली में भगदड़ मचने से करीब 25 अभ्यर्थी जख्मी हो गये. पुलिस अधीक्षक एल. आर. कुमार ने बताया कि शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान में सेना की भर्ती रैली के दौरान टोकन लेने के दौरान अचानक हुई बारिश से बचने के लिये भागे अभ्यर्थियों में भगदड़ मच गयी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 25 अभ्यर्थी जख्मी हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से 13 को गम्भीर हालत के मद्देनजर इलाहाबाद के अस्पताल में भेजा गया है. कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.