बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टैंड अप इंडिया योजना को चुनावी ड्रामा बताया है. मायावती ने कहा है कि अगर मोदी को दलितों, आदिवासियों को अपने पांव पर खड़ा करने की इतनी ही चिन्ता है तो उन्हें सबसे पहले सरकारी नौकरियों में आरक्षित खाली पड़े पदों को भरते.
मायावती का बीजेपी पर हमला
मायावती ने बयान में कहा कि बीजेपी और उसकी केन्द्र की सरकार अपनी संकीर्ण, जातिवाद और कट्टरवादी रवैये के साथ-साथ गलत नीतियों की वजह से लोगों का विश्वास बहुत तेजी से खो रही है. बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.
बीजेपी पर बरगलाने का आरोप
मायावती की मानें तो बीजेपी और मोदी सरकार का पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केन्द्रित हो गया है और ड्रामों का दौर जारी है. इसी क्रम मे स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस की राह पर मोदी सरकार
मायावती का कहना है कि गरीबों खासकर दलितों, आदिवासियों और समाज के अन्य उपेक्षित वर्ग के लोगों को तत्काल रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका कानूनी हक सही से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस की ही तर्ज पर आरक्षण को निष्क्रिय और निष्प्रभावी बनाकर अपनी संवैधानिक जि़म्मेदारी से भागने का काम किया है.