scorecardresearch
 

UP: इमरजेंसी वार्ड के बेड पर कुत्ता, मरीजों के बीच में गाय, सरकारी अस्पताल का देखें Video

श्रावस्ती के सरकारी अस्पताल से दो वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें इमरजेंसी वार्ड के बेड पर कुत्ता लेटा हुआ और दूसरे वीडियो में अस्पताल के परिसर में गाय खड़ी हुई है. इस दौरान मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है. इस मामले पर श्रावस्ती के सीएमओ शारदा प्रसाद तिवारी ने सिर्फ इतना कह कि देखेंगे ऐसी घटना क्यों हो रही है.

Advertisement
X
सरकारी अस्पताल में आवारा पशुओं का कब्जा
सरकारी अस्पताल में आवारा पशुओं का कब्जा

श्रावस्ती के सरकारी अस्पताल से दो वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें आवारा पशु अस्पताल के अंदर दिखाई दे रहे हैं. कहीं एक कुत्ता इमरजेंसी वार्ड के बेड पर आराम से लेटा रहा, तो एक गाय अस्पताल में मरीजों के बीच बीच खड़ी है. इस घटना के सामने आने के बाद श्रावस्ती का स्वास्थ्य विभाग मामले की लीपापोती करने में लगा हुआ है. 

Advertisement

इस मामले पर श्रावस्ती के सीएमओ शारदा प्रसाद तिवारी ने सिर्फ इतना कहा कि देखेंगे ऐसी घटना क्यों हो रही है. बता दें, श्रावस्ती जनपद में अक्सर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई ना कोई मामला सामने आता रहा है. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है. अस्पताल में जानवर घुसने के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.  

स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रावस्ती के सरकारी अस्पतालों बेहद खस्ता हालत में हैं. आवारा जानवर कभी भी अस्पताल के अंदर घुस आते हैं, इन्हें यहां पर भगाने वाला कोई नहीं है. चारों तरफ गंदगी फैली रहती है, कई बार अस्पातल के स्टाफ से इस मामले की शिकायत की गई. लेकिन किसी ने कोई सुद नहीं ली. लोगों का कहना है कि डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है लेकिन किसी को यहां पर साफ सफाई का कोई भी इंतजाम नहीं है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement