
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद यहां के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलने वाली है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रे डॉग के स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन के लिए एक एनजीओ से करार किया है. इसके लिए स्वर्ण नगरी में एक शेल्टर भी बनाया गया है. अनुबंध के मुताबिक एक कुत्ते के स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन पर 950 रुपए खर्च होंगे. रोजाना 10 कुत्तों के स्टरलाइजेशन का टारगेट रखा गया है.
प्राधिकरण ने स्वर्ण नगरी की पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के पास कुत्तों के लिए एक शेल्टर की स्थापना की है. ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन का काम फ्रैंडिकोज सेका नाम की संस्था को दिया गया है.
प्राधिकरण के अधिकारी नीरज जौहर ने बताया कि यदि कोई शख्स कुत्तों का स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो वो संस्था से सीधे संपर्क कर सकता है. इस काम के लिए 250 रुपए आरडब्लूए और 700 रुपए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9599332039 और 12024320303 या 012024314787 पर सीधे संपर्क भी किया जा सकता है.
प्राधिकरण की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रेमचंद के मोबाइल नंबर 7838565456 और विकास प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01202336046, 2336047, 2336048 और 2336049 पर संपर्क किया जा सकता है.
ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी और सेक्टरों में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है. आवारा कुत्ते शहर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों पर अक्सर हमला कर देते हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों से अक्सर ये खबरें आती रहती हैं. पिछले तीन वर्षों से शहर में कुत्तों पर नियंत्रण और स्टरलाइजेशन प्रक्रिया बंद थी, जिसके चलते शहर में कुत्तों की तादाद तेजी से बढ़ी है. अब विकास प्राधिकरण के साझा वित्तीय कार्यक्रम में कुत्तों के स्टरलाइजेशन का काम फिर से शुरु कर दिया गया है.
हाल ही में 9 अगस्त को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था. बच्चा पिता के साथ मार्केट से सामान लेने जा रहा था. कुत्ते ने बच्चे की गर्दन पर हमला बोला. पिता बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे को आवारा कुत्ते के चंगुल से बचा पाए थे.