scorecardresearch
 

पुलिस को महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर संवेदनशील बनने की हिदायत

राज्य सरकार ने शनिवार को सूबे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का स्पष्ट संदेश दिया गया है. राज्य सरकार ने शनिवार को सूबे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई है.

Advertisement

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने बताया ‘अधिकारियों से अपने अधीनस्थों के प्रति बर्ताव को बेहतर बनाने के निर्देश दिये जाने के साथ-साथ पुलिस को खासकर महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर संवेदनशीलता बरतने के लिये कार्यशालाएं तथा अन्य गतिविधियां अपनाने को कहा गया.’

बैठक में प्रदेश में तैनात सभी पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक तथा जिला पुलिस प्रमुख शामिल हुए. इस दौरान इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 100 नम्बर सुविधा को बेहतर बनाने, सामुदायिक पुलिसिंग, अनुशासन तथा जनता से बर्ताव जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव और पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने के लिये कहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement