scorecardresearch
 

सुसाइड से पहले फेसबुक पर लिखा 'अलविदा'

लखनऊ में एक छात्र ने आत्महत्या करने से पहले इसकी सूचना फेसबुक पर दी. फेसबुक पर दोस्त उससे ऐसा न करने की विनती करते रहे, लेकिन वह नहीं माना और फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement
X

लखनऊ में एक छात्र ने आत्महत्या करने से पहले इसकी सूचना फेसबुक पर दी. फेसबुक पर दोस्त उससे ऐसा न करने की विनती करते रहे, लेकिन वह नहीं माना और फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement

लखनऊ के गाजीपुर का रहने वाला 20 साल का सौरभ परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान था. वह तनाव में चला गया था और अपनी जिंदगी खत्म कर देना चाहता था. उसने फेसबुक पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग. आज मेरा जिंदगी का सफर खत्म हो रहा है. मैं तुम सबको मिस करूंगा. दुआ करना कि ऐसा फिर किसी के साथ न हो. अलविदा.'

इस पोस्ट के बाद सौरभ ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. उसके दोस्त फेसबुक पर उससे ऐसा न करने की विनती करते रहे, लेकिन तब तक सौरभ इस दुनिया से बहुत दूर जा चुका था.

वह लखनऊ के थाना गाजीपुर के शक्तिनगर में किराए के मकान मे रहता था. उसके करीबी दोस्तों ने सुबह जब उसकी पोस्ट पढ़ी तो वे उसके घर पहुंचे. वहां पंखे से लटकता सौरभ का शव मिला. साथ में एक सुसाइड नोट भी. पुलिस के मुताबिक, बीए की परीक्षा में  सौरभ के बहुत कम नंबर आए थे, जिसकी वजह से वह तनाव में था.

Advertisement
Advertisement