scorecardresearch
 

फेसबुक पर स्टेटस अपडेट कर झांसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने लगाई फांसी

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बीएससी फॉरेंसिक साइंस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट राघवेंद्र राजावत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. चौंकाने वाली बात ये है कि राघवेंद्र ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा, 'जिंदगी आखिर में बहुत खूबसूरत होती है.'

Advertisement
X

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बीएससी फॉरेंसिक साइंस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट राघवेंद्र राजावत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. चौंकाने वाली बात ये है कि राघवेंद्र ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा, 'जिंदगी आखिर में बहुत खूबसूरत होती है.' इंस्पेक्टर ने सीनियर अध‍िकारी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

Advertisement

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सुबह जब राघवेंद्र के दोस्‍तों द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाए जाने पर दरवाजा नहीं खुला. इस पर दोस्तों ने खिड़की से झांककर देखा तो वो पंखे से लटका हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के आने बाद शव को नीचे उतारा गया.

घटना झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के शि‍वाजी नगर मोहल्ले में मधु भवन हॉस्टल की है. वह कुछ दिन पहले ही अपने घर से यहां आया था. राघवेंद्र के दोस्त बताते हैं कि वो बहुत हंसमुख नेचर का था. राघवेंद्र ने देर रात लगभग 11.30 बजे तक फेसबुक चलाया. उसने फेसबुक पर एक-दो तस्वीरें भी अपलोड की. उसने तस्वीरों को अपलोड करते हुए लिखा कि जिंदगी समुद्र की तरह है, यह थोड़ी रफ और मुश्‍किल हो सकती है, लेकिन जिंदगी का अंत हमेशा ही सुंदर होता है. यही उसका आखिरी अपडेट था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात वह अपने दोस्तों के कमरे से वापस आया था. उसने अपने दोस्त ऋगवेद से भूतों की फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की. दोस्तों ने रात में भूतों की फिल्म देखने को मना किया. इस पर उसने कहा कि ठाकुर हूं, भूतों से डर नहीं लगता. यह कहकर वह देर रात कमरे पर आया और फांसी लगा ली.

Advertisement
Advertisement