गाजियाबाद में म्यूजिक और डांस सीखना एक छात्र की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई. शिक्षक ही शैतान बन बैठा. छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने ना सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसका एमएमएस भी बना डाला.
इस काम में शिक्षक के 5 साथियों पर भी आरोप लगे हैं. पुलिस सबकी जांच कर रही है. दरअसल गाजियाबाद में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला यह छात्र पढ़ाई के साथ-साथ डांस सीखना चाहता था. लेकिन, जिसे शिक्षक मानकर छात्र ने डांस और संगीत सीखना शुरू किया वो शिक्षक ही भक्षक बन गया.
छात्र का आरोप है कि डांस टीचर मनीष ने उसे नशीली दवा खिलाकर एमएमएस बनाया और फिर अपने दोस्तों के साथ उससे दुष्कर्म किया.
छात्र के मुताबिक 2 महीने तक वो अपने डांस शिक्षक मनीष और उसके पांच दोस्तों के अत्याचार सहता रहा. छात्र का आरोप है कि इस दौरान उसने कई बार मनीष के पैसों की डिमांड भी पूरी की और जब जुल्मों की हद हो गई तो इस छात्र ने पुलिस के सामने पूरी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक मनीष समेत उसके 5 दोस्तों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.