scorecardresearch
 

छात्रों की हसरत, फ्री लैपटॉप संग मिले वाई-फाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के हजारों छात्रों के बीच लैपटाप वितरण कर उनके सपनों को नई उड़ान दी है, लेकिन लैपटॉप पाने वाले छात्रों की हसरत है कि इसके साथ-साथ उन्हें वाई-फाई की सुविधा भी मिले. उनका कहना है कि इससे उन्हें और सहूलियत होगी तथा इसका अधिक फायदा उठाया जा सकेगा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के हजारों छात्रों के बीच लैपटाप वितरण कर उनके सपनों को नई उड़ान दी है, लेकिन लैपटॉप पाने वाले छात्रों की हसरत है कि इसके साथ-साथ उन्हें वाई-फाई की सुविधा भी मिले. उनका कहना है कि इससे उन्हें और सहूलियत होगी तथा इसका अधिक फायदा उठाया जा सकेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री अखिलेश ने 11 मार्च को हजारों छात्रों के बीच लैपटॉप वितरित किए थे, लेकिन अब इंटरनेट भी छात्रों की अहम जरूरत बन गई है. आईटी और साइबर नेटवर्क से जुड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं कि लैपटाप और उसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है.

विशेषज्ञों की मानें तो सरकार को अब इसकी पहल भी करनी चाहिए कि लैपटॉप के साथ छात्रों को सस्ते इंटरनेट की सुविधा दी जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से राजधानी में वाई-फाई हॉट स्पॉट्स उपलब्ध कराने चाहिएं, ताकि युवा वहां जाकर इसका फायदा उठा सकें.

साइबर मामलों के विशेषज्ञ सुमित मित्तल ने कहा, 'यदि सरकार वाई-फाई स्पॉट्स उपलब्ध कराने की पहल करे तो युवाओं को इससे काफी फायदा मिल सकता है.' उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक्सेस करने के लिए पहले यूएसबी मॉडम खरीदने में ही करीब 2 हजार रुपये से अधिक का खर्च आएगा. वहीं, 3जी सेवा के लिए अलग से 300 रुपये से लेकर 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जिन युवाओं को लैपटॉप दिए गए हैं, वे हर महीने इतना खर्च नहीं कर सकते.

Advertisement

नेटवर्किंग विशेषज्ञ अमिता पारूल का कहना है कि राज्य की राजधानी में मौजूद विभिन्न पार्को विशेषकर अम्बेडकर पार्क, लोहिया पार्क, गौतमबुद्ध पार्क के अलावा विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कैम्पस में भी वाई-फाई स्पॉट्स बनाए जा सकते हैं और इससे युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे और दिल्ली जैसे विकसित शहरों में लोगों को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए वाई-फाई मॉडम लगाए गए हैं. इसके जरिये एक ही जगह से सैकड़ों लोग अपने लैपटॉप को वायरलेस कनेक्ट करके इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. विश्वविद्यालयों और कॉलेज कैम्पस तथा पार्को में वाई-फाई स्पॉट्स तैयार किए जाते हैं, जिनकी रेंज में जाकर छात्र नि:शुल्क या नाममात्र की दरों पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

पारूल ने कहा कि इन शहरों की तरह ही लखनऊ को भी विकसित किया जाना चाहिए, ताकि छात्र लैपटॉप पर इंटरनेट एक्सेस सस्ती दरों पर कर सकें.

Advertisement
Advertisement