उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्राइमरी स्कूल बहादुर पुर निरुपुर में शनिवार को मिड डे मील का खाना खाने से 125 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. लोगों ने नारेबाजी की.
पूड़ी-सब्जी खाकर बच्चों को हुई उल्टियां
बहादुरपुर नई बस्ती निरुपुर प्राइमरी स्कूल में आज बच्चों को मिड डे मील में पूड़ी-सब्जी दी गई थी, जिसको खाने के बाद उनके पेट में दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं.
स्कूल में लगी अभिभावकों की भीड़
बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को लोगों ने बंधक बना लिया. हालांकि, अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ दिया.