scorecardresearch
 

अलीगढ़: कॉलेज में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन तो धरने पर बैठे प्रिंसिपल और टीचर

अलीगढ़ के एक डिग्री कॉलेज में एडमिशन में गड़बड़ी को लेकर जब छात्र संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया तो इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर भी धरने पर बैठ गए. उन्होंने छात्र संगठनों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर धरने पर बैठ गए टीचर और प्रिंसिपल
छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर धरने पर बैठ गए टीचर और प्रिंसिपल

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में गुरुवार उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के धरने के विरोध में खुद कालेज के प्राचार्य और शिक्षक भी धरने पर बैठ गए.

Advertisement

धरना दोनों ही तरफ से काफी देर तक चलता रहा. छात्र जहां कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं उनके ही सामने शिक्षक और प्राचार्य धरने पर बैठे हुए थे. छात्रों ने प्राचार्य का पुतला भी बना रखा था.

छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के अध्यापक छात्रों को उनके मुताबिक विषय नहीं दे रहे हैं तो वही टीचरों का आरोप था कि आए दिन संगठन के लोग गुंडागर्दी अभद्रता करते हैं. ऐसी स्थिति में वह काम नहीं कर पाएंगे.    

अलीगढ़

धरने की सूचना पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. काफी देर तक हल ना निकलने पर छात्रों ने प्राचार्य का पुतला दहन भी कर दिया. इसके बाद नाराज शिक्षकों ने भी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

Advertisement

शिक्षक जब शिकायत दर्ज कराने थाने जाने लगे तो मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजीव राजा पहुंच गए और उन्होंने प्राचार्य सहित शिक्षकों को हड़काते हुए कहा कि जो हो सकता है वह कर लो. उनके साथ आए लोगों ने प्राचार्य तक से धक्का-मुक्की कर दी. 

    अलीगढ़

दरअसल अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में इन दिनों एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि यहां पर जो शिक्षक है वह छात्रों को उनके मुताबिक सब्जेक्ट नहीं दे रहे और छात्रों के अभिभावकों को भी कॉलेज में अंदर नहीं आने दे रहे.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में एक हेल्प डेस्क लगाना चाहते थे लेकिन कॉलेज में परीक्षा भी हो रही है. इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उनको परिसर में हेल्प डेस्क लगाने से मना कर दिया और कहा कि किसी अन्य जगह पर या कॉलेज के गेट के बाहर वह हेल्प डेस्क लगा सकते हैं.   

  अलीगढ़

इस पर कार्यकर्ता बिफर गए और उन्होंने शिक्षकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के इस विरोध को देखते हुए कॉलेज के शिक्षक प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement