scorecardresearch
 

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा, पुलिस तैनात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखपुर विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने एक छात्र नेता का निलम्बन रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखपुर विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने एक छात्र नेता का निलम्बन रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं और कुछ शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. मामले को बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करा दिया. छात्रों का आरोप है कि मामला शांत हो जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक छात्र नेता को निलम्बित कर दिया गया. देर रात हुए छात्र नेता के निलम्बन से गुस्साए हजारों की संख्या में छात्रों ने बुधवार सुबह मुख्य द्वार के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी.

छात्रों के हंगामे की वजह से कैंट चौराहे पर कई घंटों तक यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. छात्रों ने कैंट थाने का भी घेराव किया. छात्र अपने नेता का निलम्बन रद्द करने की मांग कर रहे थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ऐहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement