बुलंदशहर में एक सब इंस्पेक्टर ने आधी रात को दलित महिला के घर में घुसकर उसका रेप किया. महिला की चीख सुनकर गांव वाले मदद के लिए पहुंचे और दरोगा की जमकर पिटाई की. दरोगा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हो गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बुलंदशहर में 35 साल की दलित महिला के साथ सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने रेप किया. संजीव कुमार नाम का ये सब इंस्पेक्टर बुलंदशहर में अंडरट्रेनी आया था और ट्रैनिंग के दौरान पीड़ित महिला के गांव की चौकी पर तैनात रहा था. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इसे एक थाने से भी बड़ी खुर्जा जंगशन रिपोर्टिंग चौकी का एक माह पहले ही इंचार्ज बनाया गया था.
पीड़ित महिला के मुताबिक ये दरोगा गुरुवार की रात महिला के गांव रसूलपुर निठारी आया था और रात को दरोगा महिला के घर जा पंहुचा. उसने धमका कर उसके साथ बलात्कार किया मगर महिला की चीख-पुकार गांव वालों ने सुनी तो ग्रामीणों ने दरोगा को घेर लिया और उसकी धुनाई भी की. मगर आरोपी दरोगा मौका पाकर वहां से फरार हो गया. मगर गांव वालों की जानकारी पर पुलिस के बड़े अधिकारिओं ने महिला का मेडिकल करवा मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया आरोपी दरोगा अब खुद को बेकसूर बता रहा है.
बुलंदशहर के एसपी अशोक शुक्ला ने बताया, 'दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. उसे गिरफ्तार करके निलंबित कर दिया गया है, उसे जेल भेजा जा रहा है. लोगों का कहना है कि वह महिला के घर में नशे धुत घुस गया था. आरोपों को सच मान कर कारवाही की जा रही है.'