scorecardresearch
 

दिल्ली की गर्मी से परेशान सुब्रत रॉय याचिका पर जल्दी फैसला सुनाने का अनुरोध

दिल्ली की जेल में गर्मी से परेशान सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय ने आज सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें हिरासत में रखने के खिलाफ उनकी याचिका पर जल्द फैसला सुनाया जाए. उनका कहना है कि राजधानी में तापमान बढ़ रहा है और वह जेल में स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली की जेल में गर्मी से परेशान सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय ने आज सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें हिरासत में रखने के खिलाफ उनकी याचिका पर जल्द फैसला सुनाया जाए. उनका कहना है कि राजधानी में तापमान बढ़ रहा है और वह जेल में स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की खंडपीठ के समक्ष सहारा समूह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि तापमान बढ़ गया है और यह महाशय स्वस्थ नहीं हैं. रॉय और सहारा समूह के दो निदेशक सेबी के पास निवेशकों का बीस हजार करोड़ रुपया जमा कराने के शीर्ष अदालत के आदेश का पालन नहीं करने के कारण चार मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं.

धवन ने सुब्रत पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ अवमानना के मामले में न्यायालय में कार्यवाही के अंत में यह अनुरोध किया. यह घटना चार मार्च को उस समय हुई थी जब रॉय को शीर्ष अदालत में पेश करने के लिए लाया गया था. कोर्ट ने कथित अवमाननाकर्ता मनोज शर्मा को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है. इस मामले का न्यायालय ने स्वत: ही संज्ञान लिया था.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने 21 अप्रैल को रॉय को जेल भेजने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी की थी. यह मामला निवेशकों की बीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि नहीं लौटाने से संबंधित है. न्यायालय सहारा के इस प्रस्ताव पर विचार के लिए भी सहमत हो गया था कि रॉय और दो निदेशकों की जमानत पर रिहाई के लिए दस हजार करोड़ का भुगतान किया जाएगा. ये तीनों चार मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement