scorecardresearch
 

सुदीक्षा भाटी केस में नया मोड़, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

सुदीक्षा मामले में पुलिस आरोपी बुलेट सवारों को पकड़ चुकी है. इनमें 53 साल का राज मिस्त्री और दूसरा अकाउंटेंट है. पुलिस के मुताबिक इनकी ही बाइक से एक्सीडेंट हुआ था.

Advertisement
X
सड़क हादसे में चली गई थी सुदीक्षा भाटी की जान (फाइल फोटो-PTI)
सड़क हादसे में चली गई थी सुदीक्षा भाटी की जान (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • बुलंदशहर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
  • पुलिस को सुराग मिले, सीसीटीवी से पकड़े गए आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मनचलों की वजह से सड़क हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी केस में पुलिस ने दोनों आरोपियों पकड़ लिया है. जानकारी ये मिली है कि यह घटना छेड़छाड़ या स्टंट की वजह से नहीं, बल्कि टैंकर को बचाने के चक्कर में हुई थी. पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासे कर सकती है.

बुलंदशहर पुलिस ने सुदीक्षा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने की तैयारी की है. पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी बाइकर्स उसके हाथ लगे हैं.

बुलंदशहर: सुदीक्षा के साथ क्या हुआ था, कैसे गई जान, चाचा ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी

Advertisement

पुलिस आरोपी बुलेट सवारों को पकड़ चुकी है. इनमें 53 साल का राज मिस्त्री और दूसरा अकाउंटेंट है. पुलिस के मुताबिक इनकी ही बाइक से एक्सीडेंट हुआ था. पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें वो इस मामले को लेकर अहम खुलासे कर सकती है.

इस केस में पुलिस ने दीपक चौधरी और राजू को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक दीपक चौधरी की बुलेट से सुदीक्षा भाटी की बाइक टकरायी थी. पुलिस के पास वो सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें दीपक चौधरी और राजू बुलेट पर सवार दिख रहे हैं. दीपक चौधरी गुलावठी के गांव कर्ली का रहने वाला है. वहीं राजू बुलंदशहर के भूड़ इलाके में रहता है.

बताया जा रहा एक्सीडेंट के बाद बुलेट को मॉडिफाई करा दी थी. पुलिस का दावा है कि 10 अगस्त को सड़क हादसे में सुदीक्षा की मौत हुई थी. फिलहाल जांच में जुटी SIT पूरे मामले को हादसा मान रही है.

सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में SIT ने शुरू की जांच, परिजनों के लिए बयान

बता दें कि स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि सुदीक्षा जब अपने मामा के यहां जा रही थी, तब बुलेट सवार दो मनचले उनका पीछा कर रहे थे. मनचले स्टंट कर रहे थे. इसी बीच, चाचा की बाइक बुलेट से जा भिड़ी, जिसमें सुदीक्षा की मौत हो गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement