जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार 8 मार्च को भारतीय सेना के बारे में अपने बयान पर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को जहां दो लोगों ने इस बाबत नाराजगी जाहिर करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में कन्हैया से हाथापाई की, वहीं अब फिरोजाबाद में उनके खिलाफ वाद दायर किया गया है.
यूपी में इससे पहले कानपुर में भी कन्हैया के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर हो चुका है. जबकि फिरोजाबाद सीजेएम कोर्ट में धारा 124A तक वाद दायर किया गया है, जिसके लिए कोर्ट ने 2 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में रहने वाले मयंक तिवारी नाम के युवक ने शुक्रवार को जनपद एवं सत्र न्यायलय में एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए वाद डाला है. इसमें कन्हैया कुमार को मुजरिम बताया गया है. इस वाद में कहा गया है कि कन्हैया ने आठ मार्च को अपने भाषण में सैनिकों द्वारा महिलाओं से रेप करने की बात कही थी. इससे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं.