उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सोमवार को लौह पुरुष की जयंती पर सरदार पटेल की मौत पर सवाल खड़े किए. उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरदार पटेल की मौत अभी भी संदिग्ध मानी जा रही है. इसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए.
सुल्तानपुर में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम शहर के तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया था. इसमें संजय निषाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
इस दौरान निषाद ने सरदार पटेल की मौत का जिक्र किया. कहा, जो समितियां बनी हुई हैं, उनसे हम मांग करते हैं कि जांच कर पूरे मामले को स्पष्ट करें.
'कई जातियों को बाद में जोड़ा गया'
संजय निषाद ने आगे कहा कि राजनीतिक दल और समाज के साथ यह समितियां लगी रहती हैं और सबका हित करने का कार्य करती हैं. उन्होंने कहा कि ढेर सारी जातियों को बाद में जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी जातियां हैं, जो अन्य पिछड़ा वर्ग में और SC-ST में नहीं हैं. उन जातियों के साथ भी न्याय होना चाहिए. जैसे अनुसूचित जाति को राष्ट्रपति का नोटिफिकेशन भी मिला हुआ है. फिर भी इन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है.