scorecardresearch
 

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लखनऊ से वाराणसी, मिनी बस के आगे आया सांड, दो की मौत

सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर आज सुबह मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के सामने सांड आ गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
X
सांड आने की वजह से हादसा
सांड आने की वजह से हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतिम संस्कार करने लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे
  • सुल्तानपुर जिले में हादसा, बस के सामने आ गया था सांड

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर आज सुबह मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस के सामने सांड आ गया था. इस हादसे में मिनी बस में सवार 11 लोगों में ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया है.
 
लखनऊ के दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी के ससुर की सोमवार को मौत हो गयी थी और वो लोग एक मिनी बस पर सवार होकर उनका अंतिम संस्कार करने वाराणसी जा रहे थे. सुल्तानपुर जिले के लखनऊ वाराणसी हाईवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटखौली गांव के निकट बस सांड से टकरा गई, जिससे बस पलट गई.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. इस हादसे में राजेन्द्र अवस्थी और ड्राइवर ओंकार नाथ यादव की मौत हो गई और करीब 9 लोगों को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

पटखौली गांव के निकट हुए हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई और प्रशासनिक अफसर भी आनन-फानन में पहुंचे. हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई. वहीं लखनऊ से वाराणसी के लिए भेजी जा रही डेडबाडी के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी तेज कर दी गई.

प्रशासन के मुताबिक, 2 मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. थानाध्यक्ष लंभुआ एके सिंह ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ बाईपास के निकट सांड या आवारा पशु के अचानक आ जाने से मिनी बस पलट गई और चालक समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement