scorecardresearch
 

Noida: मई में गिराए जाएंगे Supertech Emerald Court के 40 मंजिला Twin Towers

Noida में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के अवैध टॉवरों को ढहाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम आदेश जारी किया था. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
22 मई को इन टॉवरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. (फाइल फोटो)
22 मई को इन टॉवरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 मई को दोनों टॉवर गिराए जाएंगे
  • मुंबई की कंपनी बिल्डिंग को करेगी जमींदोज

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड (Supertech Emerald) की बनाई गई अवैध बहुमंजिला इमारत को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को नोएडा अथॉरिटी में सभी स्टेकहोल्डर की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि 22 मई को उस उस इमारत को जमींदोज किया जाएगा. 

Advertisement

नोएडा अथॉरिटी की बैठक में बिल्डिंग को गिराने वाली मुंबई की कंपनी एडिफिस, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) के ट्विन टावर के बगल की सोसायटी में रहने वाले आरडब्ल्यूए के सदस्य, और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने यह तय किया है कि 22 मई को गैर कानूनी इमारत गिराई जाएगी. इसी आरडब्ल्यूए के लोगों ने सुपरटेक द्वारा ट्विन टावर बनाए जाने का विरोध किया था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. 

विस्फोट के जरिए गिराई जाएगी बिल्डिंग

अथॉरिटी की बैठक में शामिल एमेरल्ड सोसायटी के आरडब्लूए चेयरमैन उदय भान सिंह तेवतिया ने 'आजतक' को बताया कि 22 मई को विस्फोट के जरिए इमारत को गिराया जाएगा‌, लेकिन अगर किसी स्थिति में कोई बाधा आती है तो ऐसे में जमींदोज की पूरी प्रक्रिया 22 मई के बाद 1 सप्ताह के भीतर ही पूरी कर ली जाएगी. 

Advertisement

आसपास रहने वालों को कोई नुकसान नहीं 

इस ऊंची इमारत को विस्फोट तकनीक के जरिए गिराया जाएगा. ऐसे में 2 फीट की दूरी पर बनी एमराल्ड की ही दूसरी सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का मसला जरूर खड़ा हुआ था. हालांकि, रहवासियों के साथ पिछली मीटिंग में डिमोलिशन कंपनी ने प्रेजेंटेशन देकर यह आश्वासन दिया था कि 9 मीटर का गैप काफी ज्यादा है, ऐसे में रहने वाले लोगों को नुकसान नहीं होगा. ‌

लोगों को वहां से निकाल लिया जाएगा

सुपरटेक एमराल्ड सोसाइटी के रहने वाले एसके शर्मा ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा था, वह कंपनी के प्रेजेंटेशन से आश्वस्त हैं और अब उन्हें सुरक्षा को लेकर की फिक्र नहीं है. वहीं, तेवतिया ने कहा था कि जब भी विस्फोट होगा तो कंपन स्वाभाविक है, लेकिन विस्फोट के पहले ही बेहद करीब रह रहे लोगों को वहां से निकाल लिया जाएगा और मलबा गिरने के बाद फैलने वाली धूल भी कुछ मिनटों के भीतर ही जमीन पर बैठ जाएगी. 

ये कंपनी कोच्चि में भी गिरा चुकी इमारत

सुपरटेक इमारत को वही कंपनी एडिफिस गिराएगी, जिसने केरल के कोच्चि में भी अदालत के आदेश पर पर्यावरण के नियमों की अवहेलना करके बनाई गई बहुमंजिला इमारत को ढहाया था. दिल्ली-एनसीआर में यह पहली बार होगा जब किसी गैर कानूनी निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत को अदालत के आदेश पर विस्फोट के जरिए गिराया जाएगा.

Advertisement

20 फरवरी से शुरू होगा काम

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी प्रक्रिया में 6 महीने का समय लगेगा, जिसमें मलबा गिराए जाने को लेकर की जाने वाली तमाम तैयारियां तो शामिल हैं हीं, साथ ही साथ इमारत गिरने के बाद मलबे को खाली करने और उस जगह को पहले जैसा बनाने में लगने वाला समय भी शामिल है. बैठक में शामिल सूत्रों की मानें तो 20 फरवरी से डिमोलिशन करने वाली कंपनी साइट पर अपना काम शुरू कर सकती है और सब कुछ अगर ठीक रहा तो 22 मई को धमाके के साथ यह गैरकानूनी इमारत जमींदोज कर दी जाएगी. 

नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक के मुख्य अपडेट्स:-

# सुपरटेक ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया टावर्स में 20 फरवरी तक शुरू हो जाएगी.   

# 25 फरवरी तक ब्लास्ट डिजाइन, वाइब्रेशन एनालिसिस गेल को उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

# गेल डिजाइन की जांच कर जरूरी दिशा-निर्देश 25 मार्च तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

# 22 मई 2022 तक ट्विन टावर्स ध्वस्त कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement