scorecardresearch
 

28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टावर, आसपास लोगों को 9 घंटे के लिए खाली करने होंगे अपार्टमेंट, एक्सप्रेसवे भी रहेगा बंद 

Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण का काम मई में ही पूरा होना था लेकिन तैयारियां पूरी न हो पाने के कारण एडिफिस इंजीनियरिंग ने सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने का और वक्त मांग लिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद तय किया गया कि 21 अगस्त को ध्वस्तीकरण किया जाएगा लेकिन नोएडा पुलिस और सीबीआरआई से एनओसी न मिल पाने के कारण काम फिर रुक गया था. अब ये टावर 28 अगस्त को गिराए जाएंगे.

Advertisement
X
28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टावर (फाइल फोटो)
28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टावर (फाइल फोटो)

Twin Tower Demolition: सेक्टर-93ए में सुपरटेक ट्विन टावर को ढहाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अब इसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा. ऐसे इवेक्यूएशन प्लान और एक्सक्लूशन जोन को लेकर आज नोएडा प्राधिकरण ने बैठक की. इसमें ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक और फायर विभाग के अधिकारियों के अलावा ट्विन टावर के आसपास बनी सोसायटी के एओए की टीम मौजूद रही.

Advertisement

प्राधिकरण की बैठक में फैसला किया गया कि जिस दिन ट्विन टावर ढहाया जाएगा, टावर के आसपास बनी सोसायटी जैसे एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे ही अपने अपार्टमेंट खाली करने होंगे.

हालांकि दोनों सोसायटी के सिक्युरिटी स्टाफ देखरेख के लिए 12 बजे तक सोसायटी में रह सकते हैं. इसके बाद उन्हें भी सोसायटी से निकलना होगा. ध्वस्तीकरण के बाद एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी क्लीयरेंस के बाद ही 4 बजे तक एमराल्ड कोर्ट, एटीएस विलेज सोसायटी के लोग अपने अपार्टमेंट्स में जा सकेंगे.

प्राधिकरण करेगा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

बैठक में तय हुआ कि ध्वस्तीकरण के दिन आसपास की सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहन भी बाहर निकालने होंगे. साथ ही यह भी तय हुआ कि अगर किसी के पास एक से ज्यादा वाहन होंगे तो उनकी पार्किंग की व्यवस्था प्राधिकरण करेगा.

Advertisement

ध्वस्तीकरण के दौरान यातायात रहेगा बाधित

सुरक्षा के लिहाज से ट्विन टावर के चारों ओर कुछ दूरी तक आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. ट्विन टावर के उत्तर में एमराल्ड कोर्ट के सामने की रोड, दक्षिण में  दिल्ली की ओर जाने वाली एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड, टावर के पूर्व में सृष्टि और एटीएस विलेज के बीच बनी सड़क और पश्चिम में पार्क से जुड़े फ्लाईओवर तक एक्सक्लूशन जोन निर्धारित किया गया है.

इसके अलावा ध्वस्तीकरण के दौरान दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 बजे तक आधे घंटे के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को भी बंद किया जाएगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन के लिए पूरी तैयारी में लग गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए फायर की गाड़ियां और एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा.

15 मिनट में ढह जाएगी 40 मंजिला टावर

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के 40 मंजिला ट्विन टावर को गिराने का रास्ता साफ कर दिया है. दोनों टावर को ढहाने के लिए 3700 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया जाना है.

चीफ इंजीनियर उत्कर्ष मेहता एडिफिस ने बताया कि हमने पूरा इंतजाम कर लिया है. अगर कोई बड़ी परेशानी नहीं आती है तो 28 अगस्त को दोनों टावर्स को तय समय के अनुसार गिरा दिया जाएगा. टावर्स को गिराने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा.

Advertisement

विस्फोट प्राइमरी और सेकेंड्री होंगे. एपेक्स में 11 और सियान में 10 प्राइमरी विस्फोट किए जाने हैं, जबकि दोनों टावरों में सात-सात सेकेंड्री ब्लास्ट होंगे. ट्विन टावर के परिसर में एक्सपर्ट के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement