बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा है कि मायावती पैसों की हवस में अंधी हो चुकी हैं और उन्होंने दलितों की सौदागर बनकर आज बहुजन समाज पार्टी को टिकटों की बिक्री का बाजार बना दिया है, इसलिए बसपा से इस्तीफे का सिलसिला जारी है.
सोमवार को बीएसपी के एक और नेता ब्रजेश पाठक के बीएसपी छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि मेरे और आरके चौधरी के पार्टी छोड़ने के बाद ब्रजेश पाठक ने भी बीएसपी छोड़ दी है, क्योंकि मायावती को न काशीराम का सामाजिक परिवर्तन अब याद है और न ही कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान याद है, उनको केवल तिजोरी वाले और पैसे वालों की याद रहती है.
स्वामी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की नई आंधी चल गई है, इस आंधी में कांग्रेस सपा और बसपा के परखच्चे उड़ जाएंगे, बीजेपी 300 सीट लाकर सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि बसपा में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो पिछले 25-30 सालों से पार्टी के साथ जुड़े हैं लेकिन अब वो अपमानित हो रहे हैं.