बीएसपी से इस्तीफा देकर यूपी में ओबीसी वोटबैंक की सरगर्मी बढ़ाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मायावती पर निशाना साधा है. बीएसपी सुप्रीमो के आरोपों का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा, 'उनके चेहरे पर हताशा साफ झलक रखी थी. इसी हताशा में उन्होंने मुझे निकालने की बात कही, लेकिन मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.'
'आज तक' से खास बातचीत में मौर्य ने कहा कि वह परिवारवाद के सख्त खिलाफ हैं. यही नहीं, उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को अपने सामने बच्चा करार दिया.
पढ़ें, क्या कुछ कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने-
- मायावती एक झूठ को 10 बार बोलकर सच साबित करना चाहती हैं.
- मेरे सवालों का जवाब नहीं देकर, उन्होंने मेरे आरोपों को स्वीकार किया है.
- कांशी राम के निधन के बाद मायावती ने बीएसपी की हर मर्यादा के साथ समझौता किया है.
- बीएसपी में टिकट का निर्णय पैसे के बल पर किया जाता है.
- मैंने 31 अगस्त 2015 को उनसे मिलकर की थी इसकी शिकायत.
- अभी भी टिकट 6 से आठ बार बेचे जाते हैं.
- अगर मुझसे पूछा जाता तो मैं अपनी बेटी को सपा के गढ़ मैनपुरी से चुनाव लड़ने नहीं देता.
- मायावती को कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, उन्होंने मुझसे कहा कि पार्टी के मिशन के लिए इसे होने दें.
- मैं परिवारवाद के सख्त खिलाफ हूं.
- अगर मैं अमित शाह या किसी सपा नेता से मिलता तो वह मुझे बहुत पहले बर्खास्त कर देती.
- मायावती को अपनी परछाई से भी डर लगता है.
- केशव प्रसाद मौर्य मेरे सामने बच्चे हैं. मैं उन्हें इलाहाबाद के दिनों से जानता हूं.