उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में स्वाति सिंह एक व्यक्ति से बात कर रही हैं और अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही हैं. एक अनजान शख्स के साथ बातचीत करते हुए स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगा रही हैं. आज तक इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऑडियो में अनजान शख्स से बात करते हुए स्वाति सिंह कह रही हैं, 'देखिए क्या है, मेरी थोड़ी स्थिति अलग है, अगर उसे (दयाशंकर) पता चलेगा तो वो आदमी मुझको भी मारना पीटना शुरू कर देगा. चीजें बहुत खराब हैं लेकिन मैं ये कभी नहीं चाहूंगी कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ इस तरह की बात हो.'
स्वाति सिंह की बात सुनने के बाद अनजान शख्स कहता है, 'मेरी आपसे सहानुभूति इसलिए है क्योंकि आपने अपने दम पर राजनीतिक करियर शुरू किया है. इसमें उनका कोई योगदान नहीं हैं.'
इस पर स्वाति सिंह कहती हैं, 'देखिए मैं एक चीज आपको बता दूं कि पूरी दुनिया जानती है कि हम दोनों पति-पत्नी के रिश्ते कैसे हैं. मैं उन चीजों का खुद विरोध करती हूं, घर पर भी मैं उन परिस्थितियों को झेल रही हूं, सिर्फ इसलिए कि गलत काम मुझे पसंद नहीं है. न कोई मेरा नाम इस्तेमाल करके करें, चाहे वो मेरा पति ही क्यों न हो.' आगे स्वाति सिंह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी शादी गलत आदमी के साथ हो गई है, जिसकी भरपाई वो किसी भी हालत में कर ही नहीं सकती हैं.
आगे बातचीत में अनजान शख्स स्वाति सिंह से कहता है, देखिए ईश्वर का विधान क्या होता है, ये तो हम लोग नहीं जानते हैं, लेकिन अपना काम तो ठीक कर ही सकती हैं.
इस पर स्वाति सिंह कहती हैं, आपसे बात हुई है यह बात दयाशंकर जी और इनके भाई को ना पता चले वर्ना ये लोग टॉर्चर की सीमा पार कर देते हैं. हालांकि स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वाला मामला कब का है ये साफ नहीं है.
(आज तक ब्यूरो)
ये भी पढ़ेंः-