बीजेपी से छह साल के लिए निष्काषित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह यूपी बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं. दयाशंकर सिंह को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्द बोलने के बाद बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
दयाशंकर सिंह के निष्कासन के बाद पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर जिस तरह बीएसपी पर हल्ला बोला था, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गईं थीं. इसके बाद से ही बीजेपी में उनको बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही थी.
खुद दयाशंकर सिंह ने भी जेल से रिहा होने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अपनी पत्नी स्वाति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी. दयाशंकर सिंह ने कहा था कि 'मायावती चुनाव लड़ने के लिये उत्तर प्रदेश में कोई भी सामान्य सीट चुन लें. मैं अपनी पत्नी को वहीं से चुनाव लड़ाउंगा.'