scorecardresearch
 

नोटबंदी: ये कंपनी घर बैठे दे रही है 1000 रुपये कैश

नोएडा की एक कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ 1000 रुपये का कैश घर बैठे दे रही है. आज तक के संवाददाता ने जब इस बारे में कंपनी के फाउंडर प्रांजल से बात कि तो उन्होंने बताया कि 1000 रुपये पाने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त 1000 रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे.

Advertisement
X
 1000 रुपये कैश चाहिए तो यहां ऑर्डर कीजिए
1000 रुपये कैश चाहिए तो यहां ऑर्डर कीजिए

Advertisement

नोटबंदी के बाद से देश में लोगों को कैश की किल्लत को रही है. हालात ऐसे हैं कि जब तक कैश के लिए लाइन में लगे लोगों का नंबर आता है तब तक कैश खत्म ही हो जाता है. ऐसे में नोएडा कि एक शॉपिंग वेबसाइट tailmill लोगों तक कैश पहुंचाने का काम कर रही है.

नोएडा की एक कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ 1000 रुपये का कैश घर बैठे दे रही है. आज तक के संवाददाता ने जब इस बारे में कंपनी के फाउंडर प्रांजल से बात कि तो उन्होंने बताया कि 1000 रुपये पाने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त 1000 रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे और अगले ही दिन घर बैठे आपके पास कैश होगा.

2014 में शुरू हुई थी tailmill कंपनी
प्रांजल ने ये कंपनी 2014 में शुरू की थी. 3 दिन पहले जैसे ही उन्होंने ये नई स्कीम निकाली तो कंपनी में कस्टमर्स की तादात इतनी हो गई जितनी पिछले 2 सालों में भी नहीं हुई थी. इस कंपनी से लोग घर बैठे ही आटा, दाल, चावल इस वेबसाइट से ऑर्डर कर रहे हैं. इस कंपनी की बदोलत उन्हें अपने मंगाए गए सामान के साथ कैश भी घर बैठे ही मिल रहा है.

Advertisement

फिलहाल ये कंपनी अभी सिर्फ नोएडा में ही सिमित है. कंपनी को देशभर से ऑर्डर आ रहे हैं. लेकिन कंपनी अभी बहुत छोटी है. उसे बढ़ाने की कोशिश जारी है.

Advertisement
Advertisement