scorecardresearch
 

तेजपाल के लिए बंद हुए ताज फेस्टिवल के दरवाजे

यौन उत्पीडऩ के मामले में फंसे समाचार पत्रिका 'तहलका' के संस्थापक और प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के लिए आगरा में होने वाले दूसरे ताज लिट्रेचर फेस्टिवल के दरवाजे बंद हो गए हैं. यह आयोजन आगरा के होटल क्लार्क शीराज में 12 से 14 दिसंबर के बीच होने जा रहा है. इस साहित्यिक आयोजन में देसी-विदेशी लेखकों के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement
X
तरुण तेजपाल
तरुण तेजपाल

यौन उत्पीडऩ के मामले में फंसे समाचार पत्रिका 'तहलका' के संस्थापक और प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के लिए आगरा में होने वाले दूसरे ताज लिट्रेचर फेस्टिवल के दरवाजे बंद हो गए हैं. यह आयोजन आगरा के होटल क्लार्क शीराज में 12 से 14 दिसंबर के बीच होने जा रहा है. इस साहित्यिक आयोजन में देसी-विदेशी लेखकों के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

लिट्रेचर फेस्टिवल का उदघाटन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर करेंगी. जबकि इस दौरान 'तुम्हारी अमृता' नाटक का मंचन अभिनेता फारुख शेख और अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा किया जाएगा. इससे पूर्व फेस्टिवल में तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल भी आ रहे थे. लेकिन अब उनके खिलाफ यौन उत्पीडऩ की रिपोर्ट दर्ज होने के कारण समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तेजपाल को नहीं बुलाने का निर्णय लिया गया.

तरुण की किताबों को भी नहीं मिलेगी जगह
आयोजन समिति की बैठक में यह भी तय हुआ कि आयोजन में तरुण की पुस्तक 'दि एलकेमी ऑफ डिजायर और द वैली ऑफ मास्क' को भी नहीं मंगाया जाएगा. यही नहीं फेस्टिवल में किसी भी स्‍टॉल में उनकी किसी भी पुस्तक को स्थान नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement